Rajrappa माँ छिन्नमस्तिका मन्दिर में शारदीय नवरात्र का है ख़ास महत्व
देश के कोने-कोने से नवरात्र में जाप व पाठ को लेकर भक्तजन यहाँ पहुंच रहें हैं
रजरप्पा : देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहाँ नवरात्र में पाठ करने को लेकर भक्त पहुंच चुके हैं l
रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मन्दिर में शारदीय नवरात्र का ख़ास महत्व है। इसको लेकर मंदिर न्यास समिति ने तैयारी पूरी कर ली है साथ ही देश के कोने-कोने से नवरात्र में जाप व पाठ को लेकर भक्तजन यहाँ पहुंच चुके हैं। ऐसे ही एक भक्त प्रयागराज से माँ की आराधना करने रजरप्पा पहुंचा है। इसे पूर्ण विश्वास है कि सच्चे मन से माँ की आराधना करने से फल की प्राप्ति होती है।
वहीं जिला प्रशासन व मन्दिर न्यास समिति ने कोविड 19 को देखते हुये नवरात्र की सभी तैयारी पूरी कर ली है। इस संबंध में रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने कहा कि नियमों के पालन को लेकर को ढिलाई नहीं बरती जायेगी। मन्दिर न्यास समिति ने नवरात्र को लेकर तैयार है।