Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Rajrappa माँ छिन्नमस्तिका मन्दिर में शारदीय नवरात्र का है ख़ास महत्व

देश के कोने-कोने से नवरात्र में जाप व पाठ को लेकर भक्तजन यहाँ पहुंच रहें हैं

रजरप्पा : देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहाँ नवरात्र में पाठ करने को लेकर भक्त पहुंच चुके हैं l

रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मन्दिर में शारदीय नवरात्र का ख़ास महत्व है। इसको लेकर मंदिर न्यास समिति ने तैयारी पूरी कर ली है साथ ही देश के कोने-कोने से नवरात्र में जाप व पाठ को लेकर भक्तजन यहाँ पहुंच चुके हैं। ऐसे ही एक भक्त प्रयागराज से माँ की आराधना करने रजरप्पा पहुंचा है। इसे पूर्ण विश्वास है कि सच्चे मन से माँ की आराधना करने से फल की प्राप्ति होती है।

वहीं जिला प्रशासन व मन्दिर न्यास समिति ने कोविड 19 को देखते हुये नवरात्र की सभी तैयारी पूरी कर ली है। इस संबंध में रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने कहा कि नियमों के पालन को लेकर को ढिलाई नहीं बरती जायेगी। मन्दिर न्यास समिति ने नवरात्र को लेकर तैयार है।