Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Rajrappa रसोईया-संयोजिका संघ ग्राम शिक्षा समिति को भंग करने का किया विरोध

आदेश के खिलाफ धरना देने का लिया निर्णय

चितरपुर स्थित बुनियादी विद्यालय परिसर में झारखंड प्रदेश रसोईया-संयोजिका संघ के चितरपुर शाखा की आवश्यक बैठक हुई। इस दौरान जिले के उपायुक्त द्वारा ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष सहित पूरी कमेटी को भंग करने के आदेश का पुरजोर विरोध किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष करमा चौधरी ने कहा कि वर्षों से विद्यालयों में ग्राम शिक्षा समिति कार्य करते आ रही है, अचानक इसे भंग कर देना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष के बकाया राशि का भुगतान अविलंब किया जाए, अन्यथा हमलोग इसके खिलाफ चितरपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देंगे। इसके साथ ही हमलोग अनिश्चितकालीन धरना देते हुए भूख हड़ताल करने को भी बाध्य होंगे।

बैठक की अध्यक्षता उर्मिला देवी और संचालन रामजतन मुंडा ने किया। बैठक में बढ़न राम करमाली, सुरेश रजक, तारो देवी, रीता देवी, उमेश्वरी देवी, जयमनी देवी, आशा देवी, कमली देवी, रीता देवी, सबीना खातून, गुड़िया देवी, मुंद्रिका देवी सहित रसोईया-संयोजिका संघ के कई लोग शामिल थे।