Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से तीन कांडों का किया उद्भेदन, अंतर जिला चोरी कांड

गोवंश पशु बरामद के साथ अवैध बालू के कारोबारी भेजे गए जेल।

रामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए तीन बड़े कांडों का आज उद्भेदन किया जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दिया है। पहली कांड चोरी की घटना से संबंधित है जिसमें अंतर जिला गिरोह शामिल होकर गाड़ियों की पिछले कई दिनों से चोरी किया करता था।

इस कांड से संबंधित पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है और चोरी के पिकअप वाहन सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है जिससे ये सभी रेकी किया करते थे। दूसरा कांड जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र का है जहां डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक 12 चक्का ट्रक को पकड़ा गया जिसमें 40 गोवंश पशु लदे थे जिनको बाहर भेजने की करवाई हो रही थी, इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तीसरा मामला गोला थाना क्षेत्र का है जहां एक बालू घाट से एनजीटी के आदेश के बावजूद सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए बालू घाट से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा था, इस संबंध में भी 11 ट्रैक्टर पकड़े गए हैं और सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है,

इन सभी बातों की जानकारी रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दिया उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि आज रामगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है कुल 3 मामला है दिनांक 27 सितंबर 2020 को भुरकुंडा ओपी थाना क्षेत्र से एक महिंद्रा पिकअप की चोरी हुई थी उसकी बरामदगी के लिए एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया था, जिसमें एसडीपीओ के साथ भुरकुंडा थाना प्रभारी और अनेक कनीय पदाधिकारी मौजूद थे, टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की पिकअप गाड़ी को बरामद किया गया है, साथ में रैकी की जा रही मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है, पूरे गिरोह में कुल 5 लोग थे उन सभी की गिरफ्तारी हुई है, यह अंतर जिला गिरोह है जिसमें रामगढ़ के दो लोग और हजारीबाग के तीन लोग हैं, गाड़ी को हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र में बेचा गया था, पूरा गिरोह पकड़ा गया है जिससे गिरोह का उद्भेदन हुआ है, और आगे भी चोरी की घटना पर रोक लगेगा,

दूसरा मामला रजरप्पा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में एक चेकिंग लगाई गई थी जिस पर 40 गोवंश पशु लादे गए थे जो बाहर ले जाया जा रहा था, उसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है,

तीसरा मामला गोला थाना क्षेत्र का है जिसमें कई दिनों से सूचना आ रही थी कि एनजीटी के आदेश के बावजूद सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए गोला क्षेत्र के एक घाट से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है, उसके लिए गुप्त टीम बनाई गई थी डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में, उस टीम द्वारा कुल 11 ट्रैक्टर को पकड़ा गया है और सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही