Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से तीन कांडों का किया उद्भेदन, अंतर जिला चोरी कांड

गोवंश पशु बरामद के साथ अवैध बालू के कारोबारी भेजे गए जेल।

रामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए तीन बड़े कांडों का आज उद्भेदन किया जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दिया है। पहली कांड चोरी की घटना से संबंधित है जिसमें अंतर जिला गिरोह शामिल होकर गाड़ियों की पिछले कई दिनों से चोरी किया करता था।

इस कांड से संबंधित पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है और चोरी के पिकअप वाहन सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है जिससे ये सभी रेकी किया करते थे। दूसरा कांड जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र का है जहां डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक 12 चक्का ट्रक को पकड़ा गया जिसमें 40 गोवंश पशु लदे थे जिनको बाहर भेजने की करवाई हो रही थी, इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तीसरा मामला गोला थाना क्षेत्र का है जहां एक बालू घाट से एनजीटी के आदेश के बावजूद सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए बालू घाट से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा था, इस संबंध में भी 11 ट्रैक्टर पकड़े गए हैं और सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है,

इन सभी बातों की जानकारी रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दिया उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि आज रामगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है कुल 3 मामला है दिनांक 27 सितंबर 2020 को भुरकुंडा ओपी थाना क्षेत्र से एक महिंद्रा पिकअप की चोरी हुई थी उसकी बरामदगी के लिए एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया था, जिसमें एसडीपीओ के साथ भुरकुंडा थाना प्रभारी और अनेक कनीय पदाधिकारी मौजूद थे, टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की पिकअप गाड़ी को बरामद किया गया है, साथ में रैकी की जा रही मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है, पूरे गिरोह में कुल 5 लोग थे उन सभी की गिरफ्तारी हुई है, यह अंतर जिला गिरोह है जिसमें रामगढ़ के दो लोग और हजारीबाग के तीन लोग हैं, गाड़ी को हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र में बेचा गया था, पूरा गिरोह पकड़ा गया है जिससे गिरोह का उद्भेदन हुआ है, और आगे भी चोरी की घटना पर रोक लगेगा,

दूसरा मामला रजरप्पा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में एक चेकिंग लगाई गई थी जिस पर 40 गोवंश पशु लादे गए थे जो बाहर ले जाया जा रहा था, उसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है,

तीसरा मामला गोला थाना क्षेत्र का है जिसमें कई दिनों से सूचना आ रही थी कि एनजीटी के आदेश के बावजूद सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए गोला क्षेत्र के एक घाट से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है, उसके लिए गुप्त टीम बनाई गई थी डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में, उस टीम द्वारा कुल 11 ट्रैक्टर को पकड़ा गया है और सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही