रामगढ़ पुलिस ने मवेशियों से लदे एक ट्रक के साथ दो व्यक्ति को पकड़ा
पुलिस ने ट्रेलर चालक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया बिहार के औरंगाबाद से मवेसी को लादकर बंगाल भेजा जा रहा था
रामगढ़ : जिला पुलिस ने मवेशी लदे एक ट्रक को गुरुवार की अहले सुबह रजरप्पा थाना क्षेत्र में पकड़ा है। पुलिस को पकड़े गए टेलर मैं 60 से 70 गो वंशीय पशु मिले हैं। रजरप्पा थाना परिसर में टेलर को खड़ा कर उसमें से पशुओं को नीचे उतार दिया गया है।
रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिला के पुलिस अधीक्षक को बुधवार की रात सूचना मिली की रामगढ़ जिला के किसी मार्ग से अवैध मवेशी लदे एक टेलर पश्चिम बंगाल भेजा जाना है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिला के मांडू,कुजू,रामगढ़,रजरप्पा एवं गोला क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर पुलिस तैनात हो गई।
सूचना के बाद पुलिस की सफल करवाई से मवेशी लादे ट्रक को पकड़ने में सफलता मिली है। रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। मवेशियों के कारोबारियों के बारे में पता किया जा रहा है। पुलिस पकड़े गए ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति से लगातार पूछताछ कर रही है।