Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

Rajrappa इम्तियाज के हत्या के आरोपी टांगा बाबा के घर व चौक-चौराहों पर चिपकाया गया इश्तेहार

चितरपुर के विभिन्न गली मोहल्लों में डीएसपी के नेतृत्व में चिपकाया गया इश्तेहार डीएसपी ने एलाउंसमेंट कर व इश्तेहार चिपका हत्या के आरोपी टांगा बाबा को सरेंडर करने की दी चेतावनी

चितरपुर स्थित मजार मोहल्ला में विगत 26 सितंबर की रात बर टोला निवासी मोजफ्फर खान उर्फ टांगा बाबा नामक युवक पर मायल निवासी इम्तियाज अंसारी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है । उस घटना के बाद से ही आरोपी फरार है।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है आज उसी कड़ी में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस द्वारा उसके घर की कुर्की-जब्ती के लिए इश्तेहार चिपकाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने ढोल-नगाड़ा बजाते हुए आरोपी के बर टोला एवं रहमतनगर लाइन पार स्थित दो घरों के बाहर कुर्की-जब्ती के लिए इश्तेहार चिपकाया। आरोपी के दोनों घरों के अलावा नीम टोला, दारूल मोहल्ला चट्टी बाजार और बस स्टैंड सहित चितरपुर के अन्य चौक-चौराहों में भी पुलिस द्वारा कुर्की-जब्ती को लेकर इश्तेहार चिपकाया गया। वही डीएसपी प्रकाश सोय ने स्वयं माइक से अनाउंसमेंट कर हत्या के आरोपी मोजफ्फर खान उर्फ टांगा बाबा को जल्द से जल्द न्यायालय में सरेंडर करने की चेतावनी दी। डीएसपी ने कहा कि यदि आरोपी अविलंब न्यायालय में सरेंडर नहीं करता है, तो पुलिस कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू करेगी। इस अवसर पर डीएसपी प्रकाश सोय के अलावे रजरप्पा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू, गोला अंचल के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, अवर निरीक्षक रौशन कुमार व शशि प्रकाश सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।