कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमण के रोकथाम को लेकर रजरप्पा कोयलांचल स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस परिसर में विशेष सावधानियां बरती जा रही है। गेस्ट हाउस आने वाले सभी लोग मास्क लगाकर पहुंचे, इसके लिए जगह-जगह नोटिस भी चिपकाए गए हैं।
साथ ही दो-चार दिनों के अंतराल में पूरे गेस्ट हाउस परिसर को सेनीटाइज भी कराया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को वीआईपी गेस्ट हाउस के इंचार्ज उपेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पूरे गेस्ट हाउस परिसर को सेनीटाइज किया गया। इस संबंध में वीआईपी गेस्ट हाउस के इंचार्ज उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लंबे समय बाद रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका का मंदिर खुल गया है।
ऐसे में यहां लगातार लोगों का आना जाना हो रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर पूरे गेस्ट हाउस परिसर को नियमित अंतराल में सेनीटाइज कराया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर सीसीएल के सुरक्षा गार्ड संजय कुमार भी शामिल थे।