Patratu विधायक अम्बा प्रसाद ने पतरातू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
भवन का आधा अधूरा निर्माण दुर्भाग्यपूर्ण : विधायक
2009 में NRSM के द्वारा कार्य आवंटित कर बनाया गया नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू का निरीक्षण विधायक अम्बा प्रसाद द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि भवन का निर्माण अधूरा है, अस्पताल एव आवास का काम भी पूरी तरह से नहीं हो पाया है।
अज्ञात कारणों से संवेदक कार्य को आधा अधूरा छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इसमें खिड़की दरवाजा कुछ भी नही है। जो बड़े दुख की बात है इस निर्माण कार्य से क्षेत्र का विकास जुड़ा हुआ है और इस भवन के संपूर्ण नहीं बनने के कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही है । विधायक ने कहा कि इस कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा।