पतरातू प्रखंड के चैंगड़ा पंचायत का दौरा कर पंचायत की जन समस्याओं से हुए अवगत,
लोगों से मुलाकात कर जाना उनका हाल, समस्याओं का जल्द से जल्द निदान का दिया आश्वासन
इस दौरे में श्री किस्कू के साथ जिला सचिव विनोद कुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष रंजीत बेसरा, पतरातू प्रखंड सचिव मो० इमामुल अंसारी, जिला सह सचिव शुशील कुमार, जिला सह सचिव मो० जावेद आलम, मो० साज़िद, पंचायत अध्यक्ष सुरेश रजवार, सचिव नागेश्वर उरांव सहित प्रखण्ड और पंचायत के पदाधिकारी एवं सम्मानीत ग्रामीण मौजूद थे।