Logo
ब्रेकिंग
चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर। नव नियुक्त डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के सम्मान में प्रधान डाकघर में कार्यक्रम आयोजित l अनियमित पेयजल आपूर्ति होने से कुजू के ग्रामीण परेशान, तीनों पंचायत के मुखियाओं के साथ ग्रामीणों ने क...

आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी पहुंचे रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके दरबार

पूजा अर्चना के बाद पुजारियों से की मुलाकात, उनके समस्याओं से हुए अवगत

कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साढ़े 6 महीने से बंद पड़ा प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर गुरुवार से आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गया। मंदिर खुलने की खुशी में अहले सुबह से ही श्रद्धालु मां के दर्शन और पूजा करने को लेकर काफी उत्साहित दिखे।

जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत मंदिर न्यास समिति द्वारा यहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे।

इधर, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी रजरप्पा मंदिर पहुंचे और मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने मंदिर के पुजारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए।

रोशन चौधरी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर गाइडलाइन में संशोधन करने की बात कही

पुजारियों की समस्याओं को सुनने के पश्चात केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने सरकार व जिला प्रशासन से श्रद्धालुओं की सुविधा और यहां के दुकानदारों के हित को ध्यान में रखते हुए जारी गाइडलाइंस में संशोधन करने की मांग की। ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और यहां के दुकानदारों की भी रोजी-रोटी चल सके।

उनके साथ एजेकेएसएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद वर्मा, किशुनलाल साव, ध्रुवलाल कुशवाहा, मंदिर के पुजारी लोकेश पंडा, सुबोध पंडा सहित कई पुजारी शामिल थे।

nanhe kadam hide