मारंगमरचा सिकनी मोड़ के पास बोलेरो से टकराकर ट्रेलर के नीचे आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हुई मौत
रजरप्पा- रामगढ़-बोकारो राजमार्ग संख्या-23 स्थित चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मारंगमरचा सिकनी मोड़ के पास रविवार देर शाम हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान गोला प्रखंड के चाड़ी निवासी 30 वर्षीय गोविंद मुंडा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक अपनी मोटरसाइकिल से छत्तरमांडू से काम कर अपने घर चाड़ी की ओर जा रहा था।
इस दौरान मारंगमरचा के पास पहुंचने पर आगे चल रहे एक ट्रेलर को पास करने के चक्कर में विपरीत दिशा से तेजी से आ रही बोलेरो से जा टकराया। जिसके कारण वह असंतुलित होकर ट्रेलर के नीचे घुस गया। इस दुर्घटना में युवक का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू एवं सहायक अवर निरीक्षक उदय कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और ट्रेलर को जब्त कर लिया है। वहीं बोलेरो सवार तेज गति से वहां से रामगढ़ की ओर भागने में सफल रहा।