Logo
ब्रेकिंग
सांसद जयंत सिन्हा जी ने रामगढ़ में की महा जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत Hazaribagh प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर।

Rajrappa हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, मकान को गिराया, फसल किया नष्ट

हाथियों के तांडव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है

रजरप्पा : रजरप्पा थाना क्षेत्र के कोयहारा गाँव में बीती रात्री हाथियों के एक झुंड ने गाँव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। गाँव के आंगनबाड़ी की दीवार व एक ग्रामीण की अर्धनिर्मित इंदिरा आवास को भी तोड़ दिया।

रजरप्पा थाना क्षेत्र के कोयहारा गाँव में बीती रात्री हाथियों के एक झुंड ने गाँव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। गाँव के आंगनबाड़ी की दीवार व एक ग्रामीण की अर्धनिर्मित इंदिरा आवास को भी तोड़ दिया। वहीँ खेतों में लगे फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में रात की अपनी आपबीती बताते हुये पीड़ित ने रोते हुये कहा कि किसी प्रकार हम अपने बच्चों सहित हाथियों के चंगुल से निकल भागे हैं। अभी भी पीड़ित के चेहरे में रात का खौफ देखा जा सकता है।
वहीँ रात की घटना के बाद पूरे गाँव मे दहशत का माहौल है। पिछले कई दिनों से आसपास के गाँवों में हाथियों का आतंक है। मगर प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी की नींद नहीं खुली है।

nanhe kadam hide