पतरातू – पतरातू रेलवे डीजल शेड में 2 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया । डीजल रिक्रिएशन क्लब पतरातू में वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल ) अरविंद कुमार के दिशा निर्देश पर स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
सीनियर डी एम ई अरविंद कुमार जी ने कहा कि हमें अपने जीवन शैली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने आसपास के क्षेत्रों को और परिसर को साफ सुथरा रखना चाहिए इसे हम सभी लोगों को नित्य अपने जीवन शैली में उतारना चाहिए जिससे हम अपने क्षेत्रों को साफ एवं स्वच्छ रख सकें ।
इस अवसर पर डीजल शेड से होते हुए डीजल कॉलोनी , डीजल कॉलोनी फिल्टर हाउस के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों को जागृत किया गया।