Patratu गांधी स्मारक समिति ने मनाया गांधी जयंती, गरीबो के बीच बाटा गया अनाज एव वस्त्र
बतौर मुख्य अतिथि अम्बा प्रसाद तथा पीवीयूएनएल के पदाधिकारी मौजूद हुए
पतरातू : पी टी पी एस गांधी नगर शाह कॉलोनी में गांधी स्मारक समिति के तत्वावधान में प्रत्येक साल की तरह इस वर्ष भी गांधी जयंती मनाया गया। महात्मा गांधी के जन्म दिन पर बतौर मुख्य अतिथि अम्बा प्रसाद तथा पीवीयूएनएल के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुवात महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
उसके बाद कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान गाया गया। गरीबो के बीच अनाज एव वस्त्र का वितरण भी ग़ांधी स्मारक समिति के सदस्यों एव विधायक के द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक ने बापू के जीवनी पर प्रकाश डाला। लोगो को गांधी जी के बताए हुए बापू आदर्शो को जीवन मे उतारने की सलाह दी।
पी वी यू एन एल के पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय मे पीवीयूएनएल प्लांट झारखण्ड को अलग पहचान दिलाएगी एव बिजली की आपूर्ति करेगी ।