किसान बिल के विरोध में रामगढ़ में कांग्रेसियों ने दिया धरना, सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन
देशव्यापी धरना के तहत रामगढ़ में विधायक के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया।
रामगढ़ : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत किसान बिल के विरोध में रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के समीप कांग्रेस पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में रामगढ़ की विधायक ममता देवी के साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी एवं रामगढ़ जिला प्रभारी जगदीश साहू के अलावा कई कांग्रेसी शामिल हुए। सभी लोगों ने केंद्र सरकार के विपक्ष में नारे लगाते हुए किसान बिल का जमकर विरोध किया।
इस मौके पर रामगढ़ विधायक ममता देवी ने बताया कि इस बिल के विरोध में हम सभी सड़क से सदन तक जाएंगे। इस धरना प्रदर्शन में शामिल झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव और रामगढ़ जिला प्रभारी जगदीश साहू ने बताया कि एमएसपी तीनों बिल में लागू नहीं किया गया है यह सबसे बड़ी खामी है,
दूसरी खामी बड़े-बड़े कांट्रेक्टर किसान को खाद बीज देंगे और उन को गुलाम बना लेंगे क्योंकि यह कॉन्ट्रैक्ट हाई कोर्ट से ही टूटेगा, प्रधानमंत्री किसानों को लोभ दे रहे हैं जिससे पहले कि जमीदारी प्रथा की शुरुआत होगी ।