संयुक्त ट्रेड यूनियन ने श्रम और कृषि कानून के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, पीएम का फूंका पुतला
मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
रामगढ़ : संयुक्त ट्रेड यूनियनों ने केन्द्र सरकार के श्रम और कृषि विरोधी कानून के खिलाफ जिले के विभिन्न क्षेत्र के साथ सीसीएल बरका सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
इस दरमियान विरोध करता है देश के प्रधानमंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला भी जलाया । मोर्चा के नेताओं ने कहा कि कोयला मजदूरों की मांगों को लेकर हुए आंदोलन के बाद भी कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नही किये जाने के कारण कोयला मजदूरों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
प्रदर्शन के माध्यम से जीएम को कोल इंडिया के नाम मांग पत्र सौंपा गया।