Rajrappa आजसू नेता रौशन चौधरी ने रजरप्पा का किया दौरा, सरकार से जल्द मंदिर खोलने का किया माँग
रोशन लाल चौधरी ने पुजारियों व दुकानदारों से की मुलाकात, जाना उनका हाल
रजरप्पा : देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर खोलने की माँग अब तेज होने लगी है। कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों के बाद अब आजसू पार्टी के केन्द्रीय महासचिव रौशन लाल चौधरी ने भी रजरप्पा का दौरा कर सरकार से मंदिर खोलने की माँग की है।
उन्होने कहा कि जब सभी धार्मिक स्थान खुले हैं। ऐसे में सरकार माँ छिन्नमस्तिका मंदिर को क्यों बन्द रखी है। श्री चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ आस्था का विषय नहीं है। बल्कि यहाँ से सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी भी जुड़ी है। इससे पूर्व आजसू के केन्द्रीय महासचिव ने पुजारियों व स्थानीय दुकानदारों से भी मुलाकात की।