Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Rajrappa आजसू नेता रौशन चौधरी ने रजरप्पा का किया दौरा, सरकार से जल्द मंदिर खोलने का किया माँग

रोशन लाल चौधरी ने पुजारियों व दुकानदारों से की मुलाकात, जाना उनका हाल

रजरप्पा : देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर खोलने की माँग अब तेज होने लगी है। कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों के बाद अब आजसू पार्टी के केन्द्रीय महासचिव रौशन लाल चौधरी ने भी रजरप्पा का दौरा कर सरकार से मंदिर खोलने की माँग की है।

उन्होने कहा कि जब सभी धार्मिक स्थान खुले हैं। ऐसे में सरकार माँ छिन्नमस्तिका मंदिर को क्यों बन्द रखी है। श्री चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ आस्था का विषय नहीं है। बल्कि यहाँ से सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी भी जुड़ी है। इससे पूर्व आजसू के केन्द्रीय महासचिव ने पुजारियों व स्थानीय दुकानदारों से भी मुलाकात की।