Ramgarh भेड़ा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत
डूब कर मरने वाला पोटमदगा निवासी 45 वर्ष गंगाधर महतो है
रामगढ़ : जिला के दुलमी प्रखंड के पोटमदगा निवासी गंगाधर महतो पिता स्व किशुन महतो 45 वर्ष की मौत भेड़ा नदी में डूबने से हो गई है। जानकारी के अनुसार गंगाधर महतो जानवर चराने के लिए भेडा नदी पार कर रहे थे।
इसी क्रम में नदी में डुबने से घटस्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग पहुंचकर नदी से गंगाधर महतो का शव निकाला। सुचना मिलते ही घटना स्थल पर कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश, मोहित पटेल,युगल किशोर महतो, उतम कुमार आदि पहुंच कर इस पूरे मामले से अवगत हुए।