Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

रजरप्पा मंदिर के खुलने का लोगों को इंतजार, सरकार के आदेश पर टिकी है सबकी निगाहें

आस्था व रोजगार को देखते हुये राज्य सरकार जल्द ही मन्दिर खोलने पर विचार करे : श्रद्धालु

रजरप्पा : देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मन्दिर खोलने को लेकर हाइकोर्ट के आदेश के बाद अब मंदिर को खोलने वाली चाबी राज्य सरकार के हाथों में है। सात महीनों से बन्द इस भगवती दरबार को खुलने की आस श्रद्धालु, पंडा समाज व दुकानदार से लेकर यहाँ से रोजी-रोटी कमानेवाले सैकड़ों लोग कर रहे हैं।
कोरोना काल में सात महिनों से बन्द रजरप्पा मंदिर को नौरात्र से पूर्व या बाद में खोलने पर विचार करने का आदेश राँची हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया है। जिसके बाद अब सभी की निगाहें राज्य सरकार के अगले आदेश पर टिकी है। सभी को आस है कि आस्था व रोजगार को देखते हुये राज्य की हेमन्त सरकार जल्द ही रजरप्पा मन्दिर को खोलने पर विचार करेगी।
वही बंगाल से आनेवाले श्रद्धालुओं का कहना है कि सात महीनों से बंदी के कारण भक्तों को परेशानी तो हो ही रही है। साथ ही रजरप्पा के दुकानदार कोरोना से कम भूक से ज्यादे मरेंगे। इस कारण सरकार जल्द मंदिर खोलने का निर्णय ले।

अगर मंदिर खोलने में देर हुई तो मालाकारों को होगा लाखों का नुकसान

वही मंदिर खुलने की आस में आसपास के मालाकार समुदाय के लोग भी अपने खेतों में फ़ूलों की खेती कर ली है। जो अब कली से फूल बन चुके हैं। अगर रजरप्पा मंदिर खुलने में देरी होती है, तो इन गरीब लोगों को भी लाखों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
रजरप्पा मंदिर खोले जाने को लेकर हुये पहल का स्वागत करते हुये सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुण्टू बाबू ने कहा कि यह जनहित में अच्छा कदम है। अब सरकार इसपर सार्थक पहल करे।
रजरप्पा मन्दिर से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है। साथ ही यह एक पर्यटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है। श्रद्धालु, पंडा समाज व दुकानदार से लेकर यहाँ से रोजी-रोटी कमानेवाले सैकड़ों लोगों के हित को देखते हुये मंदिर का खुलना सरकार की एक सार्थक पहल होगी।