Ramgarh पेट्रोल पंप लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार, नगद सहित दो बाइक जब्त
लूटपाट में शामिल 5 लुटेरे, एक कि हुई गिरिफ्तारी, 4 अभी फरार
रामगढ में तीन दिन पहले पेट्रोल पंप से छह लाख रुपये की लूटपाट करने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार। पुलिस ने इनके पास से लुटे गए रुपये में 55320 रुपये की बरामदगी के साथ साथ लूटकांड में इस्तेमाल की गई दो बाइक को भी बरामद किया है ।
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पिछले दिन दानिश पेट्रोल के एक कर्मचारी पेट्रोल पम्प से रुपये लेकर बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था, जिसे ये लुटेरे रास्ते मे पिस्तौल की नोक पर रुपये लूट लिया था । इनकी अपराधिक इतिहास रहा है, इस लूटपाट में 5 लुटेरे शामिल थे एक कि गिरिफ्तारी हुई है 4 फरार है वे जल्द ही पुलिस के गिरिफ्त में होंगे।