Ramgarh यूथ कांग्रेस ने नए कृषि बिल के खिलाफ सरकार के विरुद्ध में निकाला मशाल जुलूस, किया विरोध प्रदर्शन
सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए, बिल वापस लिए जाने की कर रहे हैं मांग
रामगढ़ के ह्रदय स्थली सुभाष चौक पर यूथ कांग्रेस रामगढ़ जिला कमेटी के उपाध्यक्ष सिंकु खान के नेतृत्व में नए कृषि बिल के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए बिल वापस लेने की मांग करते नज़र आये।
विरोध व्यक्त कर रहे हैं यूथ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ के थाना चौक से मेन रोड सुभाष चौक तक अपने हाथों में मशाल लेकर नए कृषि बिल का विरोध करते हुए सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की । विरोधकर्ताओं ने सरकार पर उद्योगपतियों के हाथ को मजबूत करने और किसान विरोधी कार्य करने की बात कही ,
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नए कृषि बिल को लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों ही सदनों में पारित कर दिया गया है और इसके बाद से ही लगातार विपक्ष द्वारा इस बील का विरोध किया जा रहा है इसी के तहत आज रामगढ़ में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध व्यक्त किया