Patratu बलकुदरा पेट्रोल पंप के समीप पुल से टकराई स्कूटी, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
मृतक की पहचान भुरकुंडा निवासी अनुज बेदिया के रूप में किया गया
पतरातू : बलकुदरा पेट्रोल पंप के समीप जिंदल से भुरकुंडा की ओर जा रही स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के पाइप से जा टकराई, जहा स्कूटी सवार तीन में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही दो युवती गंभीर रूप से घायल हो गए ।
मृतक का पहचान भुरकुंडा के कुरसे निवासी अनुज बेदिया के रूप में किया गया है । वही घायल दोनो युवती खुशबू कुमारी और प्रतिमा कुमारी को पुलिस ने इलाज के लिए पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया ।