चितरपुर मेला का 2 लाख 80 हजार में हुआ डाक
चितरपुर बाज़ार टांड में माघ मेला आयोजन करने को लेकर गुरुवार को चितरपुर प्रखंड कार्यालय में चितरपुर बीडीओ सह सीओ हुलास महतो ने ग्रामीणों के साथ बैठक किया।
इस दौरान मेला का सफल संचालन को लेकर डाक किया गया। जिसमें चितरपुर निवासी सत्येंद्र नायक पिता प्रकाश नायक को मेला संचालन की जिम्मेवारी मिली उन्होंने सबसे ज्यादा दो लाख 80 हजार की बोली लगाकर मेला संचालन की जिम्मेवारी प्राप्त किया। वहीं दूसरी बोली मो साजिद की दो लाख पचहत्तर हजार की रही। मौके पर बीडीओ ने कहा कि मेला की सफल संचालन हेतु जिम्मेवारी दी गयी है। संचालक को निर्देश दिया गया कि शांतिपूर्ण ढंग से मेला सम्पन्न कराए। मौके पर शफीक अली, गमखार नबी, अमानत