Chitarpur डीसी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
जनहित से जुड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का दिया आदेश
रामगढ़ : रामगढ़ उपायुक्त श्री संदीप कुमार ने आज चितरपुर प्रखंड कार्यालय एवम अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीडीसी नागेन्द्र सिन्हा, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, डीपीआरओ राहुल कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी भी शामिल थे।\
इस दौरान बैठक कर उपायुक्त ने जिले एवम प्रखंड के अधिकारियों को सरकारी विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया, साथ ही जनहित से जुड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश भी दिए। निरीक्षण के बाद मौके पर उपस्थित त्रकारों से बात करते हुये उपायुक्त ने कहा कि विकास योजनाओं को गति देने के लिये सभी प्रखंडों में समीक्षा बैठक की जा रही है। साथ ही जन सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, उन सभी के स्तिथि की समीक्षा के लिए आए हैं।