Bokaro विस्थापितों का तीन दिवसीय कुकुर कुंडली आंदोलन हुआ शुरू
बड़ी तादात में सड़क पर उतरे विस्थापित, कर रहे हैं प्रदर्शन
बोकारो : विस्थापितों का तीन दिवसीय कुकुर कुंडली आंदोलन हुआ शुरू । इस दरमियान बड़ी तादात में विस्थापित सड़क पर उतरे और अपना प्रदर्शन कर रहे हैं।
;
बोकारो स्टील प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के पास विस्थापित आंदोलन कर रहे हैं । नियोजन की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग बीएसएल के एडीएम बिल्डिंग पहुंचे। विस्थापितो के आंदोलन के दरमियान कोई अप्रिय घटना ना घट जाए इसको लेकर मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है
हालांकि इस दरमियान विस्थापित और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई आप देख कैमरे में कैद वीडियो के माध्यम से इस नजारे को