दुर्गी बाजार क्षेत्र का खराब ट्रांसफार्मर बदला, लोगों के चेहरे पर खुशहाली, लोगो ने आजसू को दिया धन्यवाद
जनहित के कार्य को करना हमारी प्राथमिकता : हरि रत्नम साहू
रामगढ़ : जनहित के कार्य को करना हमारी प्राथमिकता और आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहकर आपको हर समय सेवा प्रदान करना हमारा संकल्प यह बातें आजसू पार्टी के पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला अध्यक्ष हरि रत्नम साहू ने उस वक्त कहीं जब घुटवा के दुर्गी बाजार क्षेत्र लोगों के समस्याओं का निदान करते हुए उन्हें खुशी प्रदान किया ।
यह वक्त था दुर्गी बाजार में नए ट्रांसफार्मर उद्घाटन का।आपको बता दें कि बीते 6 दिनों से ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने के कारण दुर्गी बाजार की बड़ी आबादी परेशानियों का सामना कर रही थी। क्या किसान, क्या स्टूडेंट्स और क्या गृहणी सब बिजली नहीं होने के कारण विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना कर रहे थे, लेकिन अपने लोगो की समस्याओं से अवगत होकर आजसू पार्टी के नेता हरि रत्नम साहू और उनके सहयोगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग से बात कर क्षेत्र में नए ट्रांसफार्मर को लगवाया।
जिससे वहां के लोगों में खुशी देखने को मिली । वहां के लोगों ने आजसू पार्टी खासकर हरि रत्नम साहू और उनके सहयोगियों का दिल से आभार व्यक्त किया।