अनशन पर बैठे ग्रामीणों से विधायक ने किया मुलाकात, लाठीचार्ज को आजसू का षड्यंत्र बताया
सीएम से मिल कर विस्थापितों को हर हाल में न्याय दिलाएंगे: विधायक
पतरातू : बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद ने विभिन्न विस्थापित गांव का दौरा किया। विधायक अंबा प्रसाद ने भूख हड़ताल कर रहे ग्रामीणों की मांगों को उचित ठहराते हुए जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिया। विधायक ने ग्रामीणोंको यह भी बताया कि उनका मामला विधानसभा में उठाया गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर समस्या के समाधान की कोशिश की जाएगी।
विधायक ने अनशन कारियों को जूस पिलाकर अनशन तोड़ने की अपील की साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि विस्थापित और प्रभावित को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने आजसू पार्टी पर ग्रामीणों को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया की आजसू ने अपने स्वार्थ के लिए विस्थापितों का इस्तेमाल किया। इन्हें विस्थापितों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आजसू पार्टी सरकार को बदनाम करना चाहती है। विस्थापितों पर हुए लाठीचार्ज के मामले पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि यह सारा षड्यंत्र आजसू पार्टी का है।