रजरप्पा : अब श्रद्धालुओं के लिए माँ छिन्नमस्तिका के दर्शन का रास्ता और भी सुगम हो जाएगा
लगभग 17 करोड़ की लागत से पुल बनकर है तैयार
रजरप्पा : पश्चिम बंगाल, धनबाद, बोकारो व हजारीबाग जिले के श्रद्धालुओं को अब रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका के दर्शन का रास्ता और भी सुगम होने जा रहा है। इन जगहों से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिये लगभग 17 करोड़ की लागत से पुल बनकर तैयार है। जल्द ही यह पुल लोगों की आवाजाही के लिये खोल दिया जायेगा।
देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिये जल्द ही एक सौगात राज्य सरकार देने जा रही है। पश्चिम बंगाल, धनबाद, बोकारो व हजारीबाग जिले के श्रद्धालुओं को अब रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका के दर्शन का रास्ता और भी सुगम होने जा रहा है। इन जगहों से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिये पुल बनकर तैयार है। जल्द ही यह पुल लोगों की आवाजाही के लिये खोल दिया जायेगा। जिससे श्रद्धालु कुछ ही समय में भगवती के दर्शन बड़ी आसानी से कर सकेंगे। पहले ये श्रद्धालु गोला या चितरपुर होकर घण्टों में यह दूरी तय करते थे। इस संबंध में श्रद्धालुओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस पुल के बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी।