Logo
ब्रेकिंग
अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान आखिर रामगढ़ में ऐसा क्या मिला कि हिंदू संगठन आ*क्रोशित हो गए व कार्रवाई की मांग करने लगे रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

रजरप्पा : अब श्रद्धालुओं के लिए माँ छिन्नमस्तिका के दर्शन का रास्ता और भी सुगम हो जाएगा

लगभग 17 करोड़ की लागत से पुल बनकर है तैयार

रजरप्पा : पश्चिम बंगाल, धनबाद, बोकारो व हजारीबाग जिले के श्रद्धालुओं को अब रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका के दर्शन का रास्ता और भी सुगम होने जा रहा है। इन जगहों से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिये लगभग 17 करोड़ की लागत से  पुल बनकर तैयार है। जल्द ही यह पुल लोगों की आवाजाही के लिये खोल दिया जायेगा।

देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिये जल्द ही एक सौगात राज्य सरकार देने जा रही है। पश्चिम बंगाल, धनबाद, बोकारो व हजारीबाग जिले के श्रद्धालुओं को अब रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका के दर्शन का रास्ता और भी सुगम होने जा रहा है। इन जगहों से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिये पुल बनकर तैयार है। जल्द ही यह पुल लोगों की आवाजाही के लिये खोल दिया जायेगा। जिससे श्रद्धालु कुछ ही समय में भगवती के दर्शन बड़ी आसानी से कर सकेंगे। पहले ये श्रद्धालु गोला या चितरपुर होकर घण्टों में यह दूरी तय करते थे। इस संबंध में श्रद्धालुओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस पुल के बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी।