Patratu अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों का सेहत जांच करने पहुंची मेडिकल टीम
विस्थापित प्रभावितों का भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी
पतरातू : पीवीयूएनएल के खिलाफ विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नौकरी, पुनर्वास और मुआवजा की मांग को लेकर बीते कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे 25 गांव के विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों के द्वारा जारी
भूख हड़ताल के पांचवे इन लोगों की शारीरिक स्थिति को जांचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चिकित्सक की टीम एंबुलेंस से पहुंची और भूख हड़ताल पर बैठे लोगों के सेहत का बारी-बारी जांच किया
जिनको जैसी जरूरत हुई वैसा उन्हें सलाह मशवरा देते हुए दवा उपलब्ध कराया इस मौके पर मुख्य रूप से पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक मौजूद थे जिन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हमारी मेडिकल टीम इनके सेहत का जांच करने के लिए यहां पहुंची है