रजरप्पा : माँ छिन्नमस्तिके मंदिर के दुकानदारों ने ढूंढा रोजी रोटी का नया तरीका, बाइक पर बना ली दुकान
मंदिर बंद होने से दुकानदारों के समक्ष रोजीरोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है

रजरप्पा : आप जो इन बाइकर्स को देख रहे हैं, यह कोई बाइकर्स गैंग नहीं है। यह रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर के दुकानदार हैं। जो यहाँ आनेवाले एक्का दुक्का श्रद्धालुओं को अपनी बाइक से ले जाकर पुजा कराते हैं। ताकि वह इन दुकानदारों से फूल प्रसादी खरीदे और इनकी जीविका चल सके।
जी हाँ पिछले सात महीनों से कोरोना महामारी को लेकर माँ छिन्नमस्तिका मंदिर बन्द है। जिसके कारण यहाँ के दुकानदारों के समक्ष रोजीरोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। अब यह दुकानदार यहाँ मंदिर के बाहर से ही पूजा कर भगवती से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं को रिझाने के लिये नये प्रयोग के रूप में इनको मोटरसाइकिल में बैठाकर मुख्य मन्दिर के द्वार तक ले जाते हैं। बदले में श्रद्धालुओं को इनके यहाँ से ही प्रसाद लेना पड़ता है। इससे दुकानदारों को कुछ आमदनी हो जा रही है।
