Logo
ब्रेकिंग
सांसद जयंत सिन्हा जी ने रामगढ़ में की महा जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत Hazaribagh प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर।

रजरप्पा : माँ छिन्नमस्तिके मंदिर के दुकानदारों ने ढूंढा रोजी रोटी का नया तरीका, बाइक पर बना ली दुकान

मंदिर बंद होने से दुकानदारों के समक्ष रोजीरोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है

रजरप्पा : आप जो इन बाइकर्स को देख रहे हैं, यह कोई बाइकर्स गैंग नहीं है। यह रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर के दुकानदार हैं। जो यहाँ आनेवाले एक्का दुक्का श्रद्धालुओं को अपनी बाइक से ले जाकर पुजा कराते हैं। ताकि वह इन दुकानदारों से फूल प्रसादी खरीदे और इनकी जीविका चल सके।

जी हाँ पिछले सात महीनों से कोरोना महामारी को लेकर माँ छिन्नमस्तिका मंदिर बन्द है। जिसके कारण यहाँ के दुकानदारों के समक्ष रोजीरोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। अब यह दुकानदार यहाँ मंदिर के बाहर से ही पूजा कर भगवती से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं को रिझाने के लिये नये प्रयोग के रूप में इनको मोटरसाइकिल में बैठाकर मुख्य मन्दिर के द्वार तक ले जाते हैं। बदले में श्रद्धालुओं को इनके यहाँ से ही प्रसाद लेना पड़ता है। इससे दुकानदारों को कुछ आमदनी हो जा रही है।

nanhe kadam hide