Logo
ब्रेकिंग
Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज कोल्हान में पांच जंगली हाथियों की मौ' त l जिम्मेदार कौन? गुरु नानक देव जी के 555वे जन्मोत्सव को लेकर पांचवे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। धूमधाम से मनाया गया विधानसभा स्थापना दिवस जामताड़ा में जंगली हा' थियों का कह,र जारी, दो की मौ' त , अधिकारियों पर बरसे विधायक एनआरसी पर झारखँड में सियासत तेज, बयानों को लेकर तकरार जारी

रजरप्पा : माँ छिन्नमस्तिके मंदिर के दुकानदारों ने ढूंढा रोजी रोटी का नया तरीका, बाइक पर बना ली दुकान

मंदिर बंद होने से दुकानदारों के समक्ष रोजीरोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है

रजरप्पा : आप जो इन बाइकर्स को देख रहे हैं, यह कोई बाइकर्स गैंग नहीं है। यह रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर के दुकानदार हैं। जो यहाँ आनेवाले एक्का दुक्का श्रद्धालुओं को अपनी बाइक से ले जाकर पुजा कराते हैं। ताकि वह इन दुकानदारों से फूल प्रसादी खरीदे और इनकी जीविका चल सके।

जी हाँ पिछले सात महीनों से कोरोना महामारी को लेकर माँ छिन्नमस्तिका मंदिर बन्द है। जिसके कारण यहाँ के दुकानदारों के समक्ष रोजीरोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। अब यह दुकानदार यहाँ मंदिर के बाहर से ही पूजा कर भगवती से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं को रिझाने के लिये नये प्रयोग के रूप में इनको मोटरसाइकिल में बैठाकर मुख्य मन्दिर के द्वार तक ले जाते हैं। बदले में श्रद्धालुओं को इनके यहाँ से ही प्रसाद लेना पड़ता है। इससे दुकानदारों को कुछ आमदनी हो जा रही है।