Patratu अपराध पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता : अभय कृष्ण गिरी
भदानी नगर ओपी के नए प्रभारी बने अभय कृष्ण गिरी

भादानीनगर : अपराध पर अंकुश लगाना, क्षेत्र में विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना जनता की सेवा में हर वक्त मुस्तैद रहना मेरी पहली प्राथमिकता होगी

उक्त बातें भदानी नगर ओपी के नए प्रभारी अभय कृष्ण गिरी ने न्यूज लेंस मीडिया के संवाददाता राहुल पाठक से वार्ता के दरमियान कहीं । साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी ओपी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह सीधे मेरे मोबाइल
नंबर:- 9308644855, 7979889961 पर बात कर हमें सूचित करें। हम त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे और हमारी भादानी नगर ओपी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी ।
