रजरप्पा भैरवी नदी की तेज धार में एक परिवार के चार लोग बहे, गोताखोर ने बचाई जान
दर्जनों लोगों की जान बचा चुका है गोताखोर परमेश्वर
रजरप्पा : झारखंड के रामगढ जिले के रजरप्पा मंदिर के भैरवी नदी की तेज धार में एक ही परिवार के चार लोग बहे, बहने वालों में एक बच्ची , महिला एक बच्चा व एक पुरुष है । कुछ दूर नदी में बहने के बाद स्थानीय लोगो ने नदी में कूद कर उनकी जान बचाई।ये लोग हज़ारीबाग़ जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।