Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

रामगढ़ कॉलेज की जमीन पर कब्जा करने वाले माफियाओं के खिलाफ स्टूडेंट का उपवास हुआ समाप्त

उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन, प्राचार्य एमके सिंह ने जूस पीला कर उपवास को कराया खत्म

रामगढ़: रामगढ काँलेज बचाओ समिति के तत्वावधान मे रामगढ काँलेज जमीन कब्जा के विरोध मे आज दुसरा दिन उपवास सह धरना आन्दोलन की समापन किया गया । यह आन्दोलन राजेश ठाकुर की अध्यक्षता मे किया गया व संचालन सुनिल करमाली ने किया । 24 घण्टा के उपवास मे बैठे अभाविप के गौतम महतो, आछसं के गगन करमाली, जेसीऐम के अंकित सोनी एनएसयूआई इमरान व आजसू छात्र संघ के अजीत उपवास कर रहे थे । 24 घंटे के उपवास को आज खत्म किया गया ।

इन सभी को रामगढ महाविद्यालय रामगढ के प्राचार्य प्रो मिथलेश सिंह और महिला कालेज के प्राचार्य शारदा प्रसाद ने जूस पीला कर उपवास समाप्त करवाया । उपवास सह धरना मे भाजपा रामगढ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अभिनेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि, रामगढ आदिवासी छात्र संघ छोटेलाल करमाली, जिला अध्यक्ष सुनिल मुण्डा , काँग्रेस नगर अध्यक्ष संजय साव, लाल विहारी महतो, आजसू नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र साव भोपाली, लालू शर्मा, छावनी परिषद उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, रामगढ काँलेज पूर्व अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, वार्ड प्रतिनिधि रमेश महतो ये सभी लोग छात्र आन्दोलन के समर्थन मे धरना स्थाल पहूच कर समर्थन दिया ओर जूस पिलाकर उपवास को खत्म कराया ।

काँलेज की एक इंच जमीन भी कब्जा नही होने देगे : प्रिंसिपल

रामगढ काँलेज प्राचार्य ने धरना को सम्बोधित किया और इस फटना ।सराहनीय छात्र आन्दोलन बताया। उन्होंने कहा की रामगढ काँलेज की जमीन किसी किमत पर एक इच कब्जा नही होने देगे । इसके लिए जो भी करना पङे करेगा । वही धरने के नेतृत्वकर्ता राजेश ठाकुर ने बताया की रामगढ जिला प्रशासन जल्द से जल्द रामगढ काँलेज की जमीन को मापी कर चारहदिवरी करे अभी तक जो जिला प्रशासन की भूमिका रही है वो उदासीनता रवैया रहा है । यहा आन्दोलन आगे भी जारी रहेगा और जहा तक जाना पङेगा जायेगे । जो जमीन बचा है उसे चारहदिवरी किया जाये ओर कालेज कैम्पस बनाया जाये । व जो जमीन माफिया पर केश हुआ है सभी लोग को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये । धरणा उपवास समाप्ति के बाद एक प्रतिनिधि मंडल रामगढ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया ।


ज्ञापन सौंपने वालो में राजेश ठाकुर, सुनिल करमाली गौतम महतो, शशि करमाली, इमरान, प्रेम दीप कुमार शामिल है। ज्ञापन की प्रतिलिपि महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री, हजारीबाग सांसद को भी दिया जाएगा ।

इस आन्दोलन मे रामगढ काँलेज अध्यक्ष रोहित सोनी, पूर्व अध्यक्ष सुमंत महली, अकाशा यादव, अमरदीप कुमार, रमेश करमाली, राज महली, विकास महतो, अजीत कुमार आदि आनेक लोग उपस्थित थे