Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद न्यायालय के आदेश से जमशेदपुर का प्रसिद्ध अलकोर होटल हुआ अनसील

होटल अनसील होने से लोगों में खुशी की लहर

जमशेदपुर : लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में प्रशासन द्वारा सील जमशेदपुर का जाना माना अल्कोर होटल आज हाइकोर्ट के आदेश से अनसील किया गया। प्रसिद्ध अल्कोर होटल आज अंततः लंबी कानूनी लड़ाई के बाद खोल दिया गया।
होटल के मालिक राजीव दुग्गल ने न्यायालय के ऊपर विश्वास दिखाते हुए कहा कि हमें जो भी राहत मिली है वह न्यायालय से मिली है आगे भी जाकर हमें यही उम्मीद है कि न्यायालय से ही न्याय मिलेगी ।

होटल की मलकिन कंवल दुग्गल ने होटल खोलने से खुशी जाहिर की

वही होटल की मलकिन कंवल दुग्गल ने होटल खोलने से खुशी जाहिर की और साथ ही साथ यह भी कहा कि हमें अपनी चीज हमें वापस मिल गई है । क्योंकि इस होटल को हमने काफी मेहनत से खड़ा किया है । जब होटल सील हो रहा था, उस वक्त होटल के मलकिन और उसकी बेटी को होटल के अंदर प्रवेश होने से रोक दिया गया था जो काफी बुरा लगा था लेकिन आज हम अपने होटल पर वापस आ गए हैं और 3 दिनों के अंदर होटल फिर से अपने पुराने रंग में आ जाएंगे  ।
इस प्रकरण पर उनके वकील हर्ष पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए कहां की आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद होटल को अनसील किया गया ।

होटल को अनसील कर मालिक को हैंड ओवर किया गया : मजिस्ट्रेट

होटल अनसील करने पहुंची प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट सविता टोपनो ने बताया कि और  हाईकोर्ट और अनुमंडल पदाधिकारी जमशेदपुर के आदेशानुसार 15 सितंबर से होटल अलकोर के सभी सील को खोलकर होटल के मालिक को हैंड ओवर कर दिया गया है