Ramgarh श्री कृष्ण विद्या मंदिर में हिंदी दिवस पर कलम के जादूगर मुंशी प्रेमचंद को याद किया गया
भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है
रामगढ़ : श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ में हिंदी दिवस के अवसर पर कलम के जादूगर मुंशी प्रेमचंद को याद किया गया, जिनका अभी 31 अगस्त को 139वी जयंती मनाई गईl 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता मिलने के पश्चात हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के अनुरोध पर सन 1953 से संपूर्ण भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता हैl इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री एच एन तिवारी ने हिंदी के महत्व के बारे में बताया तथा हिंदी राष्ट्रभाषा होने के कारण इस की गरिमा को बनाए रखने तथा इसके प्रचार-प्रसार के लिए लोगों को जागरूक होने के लिए प्रेरित कियाl हिंदी दिवस के उपलक्ष में प्राचार्य जॉर्ज माइकल निस ने प्रेमचंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दीl