रजरप्पा पुलिस में दो अलग-अलग मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। जेल जाने वालों में रांची के बुढ़मू निवासी जाकिर खान उर्फ ढूपुआ, पुंदाग निवासी अहमद रजा उर्फ राजू और चितरपुर के सांडी निवासी मुकेश करमाली शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि सांडी निवासी मुकेश करमाली पर रजरप्पा प्रोजेक्ट मोड़ स्थित होटल वसुंधरा वाटिका में तोड़फोड़ के दौरान पुलिस कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज था। जिसे रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक रघुराय कोटवार ने उसके घर से गिरफ्तार किया। जबकि पिछले दिनों कुल्ही चौक से 11000 वोल्ट के तार की चोरी की गई थी।
इसके बाद वहां से रेकी करने के आरोप में जाकिर खान और अहमद रजा पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज था। इन दोनों को रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने गिरफ्तार किया। इसके बाद कागजी कार्रवाई करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
चितरपुर से इमरान अंसारी की रिपोर्ट