Patratu लबगा चौक के समीप हुई सड़क दुर्घटना, बाइक सवार दो घायल, एक कि हालत गम्भीर
इस मोड़ पर लगातार होती है दुर्घटनाएं
पतरातू : प्रखण्ड के लबगा चौक के समीप तीखी मोड़ पर आज रविवार को रांची से भुरकुंडा जा रही एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । जिसमें सवार दोनो व्यक्ति घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू ले जाया गया ,जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया।
घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है । लोगों की माने तो इस मार्ग पर आए दिन कोई ना कोई बड़ी दुर्घटना हो ही जाती है । क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोग इस जगह को एक्सीडेंटल जोन मान चुके हैं ।
उसकी मुख्य वजह तेज रफ्तार एवं ना दिखने वाला तीखा मोड़ है । 2 दिनों पहले भी इस मार्ग पर घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पर दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुए थे और आज फिर एक बाइक दुर्गघटनाग्रस्त हुवा ।