Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

Ramgarh नगर परिषद के सफाई कर्मियों का हड़ताल पांचवें दिन भी जारी

न्यूनतम मजदूरी, सुरक्षा बीमा एवं प्रोत्साहन राशि की कर रहे है मांग

रामगढ़: न्यूनतम मजदूरी, सुरक्षा बीमा एवं प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर नगर परिषद के खिलाफ सफाई कर्मियों का विरोध और भी तूल पकड़ता जा रहा है बीते 8 सितंबर से अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे सफाई कर्मि नगर परिषद के अधिकारियों पर तानाशाही रवैया का आरोप लगाते हुए अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।

रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के कुल 32 वार्ड में डेढ़ सौ से ज्यादा सफाई कर्मियों के इस हड़ताल से क्षेत्र की करीब एक लाख आबादी प्रभावित हो चुकी है क्षेत्र में पूरी तरह से सफाई व्यवस्था ठप है। जबकि कोरोना संक्रमण का खतरा पूरे देश पर मंडरा रहा है और लोगों को स्वच्छता से ही कोरोना से बचाव का पाठ पढ़ाया जा रहा है । वैसे में इन कोरोना वॉरियर्स का इस प्रकार से विरोध करना। कितना खतरनाक साबित हो सकता है आप सब इसका सहज अनुमान लगा सकते हैं।

अब जब अपने मांगों को लेकर धरने पर यह लगातार अधिक है तो इसी बीच इनके आंदोलन को और भी मजबूती प्रदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नगर परिषद के अध्यक्ष योगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज महतो, रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटुस सहित कई ने इन कोरोना योद्धाओं को अपना अपना समर्थन दिया और कहा कि रामगढ़ नगर परिषद में काम करने वाले सफाई कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिया जा रहा है, ना ही सुरक्षा बीमा किया जा रहा है।

साथ ही साथ कोरोना काल मे अपनी जान खतरे में डाल कर सेवा देने पर तीन महीनो तक अलग से दो हज़ार प्रोत्साहन राशि देने का वादा करने के बावजूद इन्हें प्रोत्साहन राशि भी नहीं दी जा रही है।

जिसके विरोध में रामगढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मी 5 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। साथ ही उनलोगों ने कहा कि इन गरीब सफाई कर्मियों की मांग जायज है, इसी लिए हमने इन्हें अपना समर्थन दिया है। उन लोगों ने कहा की नगर परिषद के 32 वार्डो में गंदगी का अंबार लग गया है। इससे नगर परिषद के सभी 32 वार्डो में रहने वाले आम नागरिकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर परिषद के पदाधिकारी से उनकी मांग को पूरा करने की अपील की है जिससे आम जनता की समस्याओं का समाधान हो सके ।