रामगढ़ सिख रेजिमेंट सेंटर में सारागढ़ी युद्ध के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
12 सितंबर को सारागढ़ी की लड़ाई के दिन को "रेजिमेंटल बैटल ऑनर के रूप में मनाया जाता है
रामगढ़: सिख रेजिमेंटल सेंटर में आज 12 सितंबर को 123वां सारागढ़ी दिवस मनाया गया। युद्ध स्मारक पर सिख रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर एम श्री कुमार, अधिकारी, और जवानों ने सारागढ़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि दिया।
12 सितंबर 1897 का यह वीर दिवस, सिख रेजिमेंटल सेंटर में हर साल 12 सितंबर को सारागढ़ी की लड़ाई के दिन को “रेजिमेंटल बैटल ऑनर के रूप में मनाता है और इस मौके पर शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया जाता है।