रामगढ़: कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला समाहरणालय सभागार में जिले के विभिन्न निजी अस्पताल/नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक की।
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों से उनके उनके अस्पताल/नर्सिंग होम में उपलब्ध बेड की संख्या, ऑक्सीजन सप्लाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को उनके यहां मौजूद उक्त संबंधित जानकारियां जिला स्तर पर सिविल सर्जन कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि समय पड़ने पर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में उनका सहयोग लिया जा सके।*
*बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ नीलम चौधरी, डीआरसीएचओ डॉक्टर बिनय मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार, जिले के विभिन्न अस्पताल/नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।