
रामगढ़: झामुमो जिला कार्यालय, रामगढ़ में स्व० दुर्गा सोरेन कि 52वीं जयंती मनाई गई,

जिसमे स्व० दुर्गा सोरेन जी कि जयंती पर झामुमो रामगढ़ जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कू ने कहा कि झारखण्ड प्रदेश झामुमो कमेटी के वरिष्ठ नेता स्व० दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती पर झामुमो जिला समिति ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि दिया साथ ही श्री किस्कू ने कहा कि स्व० श्री दुर्गा सोरेन ने अपने राजनितिक जीवन में महत्वपूर्ण पदों पर रहकर प्रदेश के विकाश में बहुमूल्य योगदान दिया I
