Patratu विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों ने पीवीयूएनएल के खिलाफ रखा 24 घंटे का उपवास
ग्रामीणों का आंदोलन 2 सितंबर से जारी है
पतरातू : पीवीयूएनएल के खिलाफ नौकरी पुर्नवास और मुआवजा को लेकर करीब 25 गांव के विस्थापित और प्रभावित महिला व पुरुष ग्रामीणों ने आज पीवीयूएनएल प्रबंधन के खिलाफ 24 घंटे का उपवास किया है। यह उपवास कार्यक्रम अपने-अपने गांव व घरों में ग्रामीण कर रहे है।
इस उपवास कार्यक्रम में ग्रामीण पीवीयूएनएल और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे है। गौरतलब है कि पीवीयूएनएल के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर ये विस्थापित प्रभावित ग्रामीण 2 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे थे, 3 सितम्बर की रात को धरना खत्म करवाने के लिये पुलिस ने ग्रामीणों की धरना को बल पूर्वक लाठीचार्ज करते हुए हटाया था ।
जिसके विरोध में ये ग्रामीण अपने-अपने गांव में लगातार धरना प्रदर्शन करते आ रहे है और आज 24 घंटे के उपवास पर है। इनके अनुसार पीवीयूएनएल प्रबंधक अगर इनकी मांगे पूरी नही करती है तो इनका ये आंदोलन जारी रहेगा।