Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

हाथियों का झुंड पहुंचा रजरप्पा से सटे पथलगड़वा, खेत में लगे धान की फसल को किया नष्ट

सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के सेक्शन-तीन खदान स्थित डंपिंग यार्ड में एक झुंड में शामिल आधा दर्जन के करीब हाथियों का एक दल बीते रात से ही जमे हुए हैं। जिसके आसपास के क्षेत्रों में दहशत बना हुआ है।

साथ ही खदानों में काम करने वाले लोग भी सहमे हुए है। कई मजदूरों ने इसकी जानकारी प्रबंधन को दे दिया है। इसके बावजूद हाथी को भगाने के लिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में कोंग्रेसी नेता सुधीर मंगलेश ने बताया कि हाथियों का झुंड आसपास के क्षेत्रों में लगे धान की फसलों को नष्ट कर दिया।

हाथियों के झुंड ने पथलगड़वा निवासी मदन महतो, बिहारी मांझी और मुकेश महतो के खेतों में लगे धान की फसलों को नष्ट किया है। जिसमे मेरे खेत में लगे धान के फसल को भी हाथियों के झुंड ने नष्ट कर दिया है। इस प्रकार पथलगड़वा के आसपास के खेतों में लगे धान के फसल को हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया गया है। जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। इधर, दामोदर नदी पार करते हुए हाथियों का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।