Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

एसआरसी के ब्रिगेडियर एम श्री कुमार ने छावनी परिषद के नए अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण किया

छावनी परिषद की मासिक बैठक में 11 एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया

शहरी विकास के लिए जनप्रतिनिधियों सहित राज्य सरकार से सहयोग की मांग की जाएगी ।

बैठक में 55 नक्शा, बिजुलिया तलाव का सुंदरीकरण, बाउंड्री वॉल ,नेहरू रोड सहित अन्य सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया गया.

कमांड को नेहरू रोड के लिए एक मॉडल भेजा जाएगा ।

रामगढ़: छावनी परिषद की मासिक बैठक में 11 एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया। वही इस बैठक में सर्वप्रथम एसआरसी के ब्रिगेडियर एम श्री कुमार ने छावनी परिषद के नए अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण किया ।

सीईओ सपन कुमार ने सहर के विकास योजनाओं के प्रारूप पर जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि छावनी परिषद के पास फंड का अभाव है और सरकार से भी सहयोग नहीं मिलता है, बोर्ड की मासिक बैठक में 55 नक्शा, बिजुलिया तलाव का सुंदरीकरण, बाउंड्री वॉल ,नेहरू रोड सहित अन्य सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया गया. कमांड को नेहरू रोड के लिए एक मॉडल भेजा जाएगा ।

फंड और सुकृति मिलने के बाद सड़क निर्माण का कार्य होगा वही सीईओ ने कहा कि शहरी विकास के लिए जनप्रतिनिधियों सहित राज्य सरकार से सहयोग की मांग की जाएगी। बैठक में छावनी के अध्यक्ष सहित सभी वार्ड सदस्य और उपाध्यक्ष मौजूद थे