Gola कुरमी समाज के लोगो ने काला पट्टी लगा कर अन्याय दिवस मनाया
राज्य सरकार कुरमी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करें : रुपेश महथा

गोला: गोला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरदगा में रविवार को कुरमी समाज के लोग ग्राम प्रधान लालकिशुन महथा के अध्यक्षता में काला पट्टी लगा कर अन्याय दिवस के रूप में मनाया । मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी रूपेश महथा मौजूद थे ।
उन्होंने कहा की 6 सितंबर के दिन ही कुरमी/कुड़मी को अनुसूचित जनजाति की सूची से हटाया गया था । तब से हर वर्ष झारखंड , बंगाल , उड़ीसा आदि क्षेत्रों के टोटेमिक कुरमी /कुड़मी समाज अपने हक अधिकार के लिए अन्याय दिवस के रूप में मनाते आ रहा है ।

कुरमी/कुड़मी समाज 1931 तक प्रिमिटिव ट्राइब्स की सूची में था परन्तु एक साजिश के तहत सूची से हटा दिया गया । जिसके विरोध में आज अन्याय दिवस मनाया जा रहा है और हम अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं l

मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि दीपक महथा , सकुल कुमार , मकरदयाल महथा , प्रकाश महथा , मनोहर महथा , चैतन्य कुमार ,खुशीलाल महतो , अनुप कुमार , परमानन्द महतो आदि उपस्थित थे ।