Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

सुकरीगढ़ा के ग्रामीण नाली निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का लगा रहे हैं आरोप, किया विरोध

ग्रामीणों ने कहा अगर अच्छी सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया तो हम आगे कार्य नहीं होने देंगे ।

चितरपुर: ये मामला रामगढ़ जिला अंतर्गत सुकरीगढ़ा पंचायत के लारी पनशाला के वार्ड नम्बर दो में हो रहे एक नाले के निर्माण कार्य का । जहाँ अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीण इस निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं। विरोध कर्ताओं का आरोप है कि इस निर्माण कार्य में लो-ग्रेड की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिसका हम विरोध कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा अगर अच्छी सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया तो हम आगे कार्य नहीं होने देंगे ।

ग्रामीणों ने कहा अगर अच्छे सामग्रियों का प्रयोग नहीं होगा, तो हम आगे निर्माण कार्य नहीं होने देंगे । इस दौरान सुकरीगढ़ा पंचायत के वार्ड नंबर दो की वार्ड सदस्य वीणा देवी, समाजसेवी विनय ने कहा कि एस्टीमेट के अनुसार जिस प्रकार से नाली निर्माण का कार्य किया जाना चाहिए वैसा नही हो रही है, जिस कारण ग्रामीण निर्माण कार्य का विरोध कर रहे है और प्रशासन से इसकी जांच उपरांत कार्य करने की मांग कर रहे हैं।

ठेकेदार ने कहा यह विरोध नहीं कमीशन का मामला है

एक ओर जहां इस निर्माण कार्य में स्थानीय लोग घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस कार्य को कर रहे ठेकेदार ने विरोध करता हूं पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है

मुखिया ने कहा अनियमितता किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी

वही इस पूरे मामले पर सुकरिगड़ा के मुखिया माथुर महतो ने कहा की नाली के कार्यो में अगर अनियमितता बरती जा रही है तो उसकी जांच कर उसपर कार्यवाई की जाएगी साथ ही नाले को तोड़कर फिर से सही से बनवाया जाएगा।