Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

Patratu विस्थापितों का आक्रोश पकड़ा तूल, प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी देते हुए जलाया पुतला

कहा की प्रबन्धन एव प्रसाशन के दमनकारी नीति से हमारा आंदोलन रुकने वाला नही

पतरातू में पीवीयूएनएल के खिलाफ विस्थापितों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है । बीती रात हुए घटने के बाद उनमें और भी उबाल देखने को मिल रहा है। जिसके तहतकरीब 25 गांव के विस्थापित – प्रभावित लोग आज एक जुट होकर पीवीयूएनएल प्रबन्धन का पुतला दहन किया।

यह पुतला दहन कार्यक्रम दर्जनों स्थल पर किया गया । विरोध कर रहे लोगों ने कहा की हम विस्थापित अपनी मांग के लिए शांति पूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे । मगर प्रबन्धन के इशारे पर प्रसाशन ने हम विस्थापितों के साथ अन्याय पूर्ण ढंग से लाठी चार्ज किया ।

जिसके विरोध में यह पुतला दहन कार्यक्रम किया गया और प्रबंधन के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध जताते हुए नारेबाजी किया साथ ही उन्होंने कहा की प्रबन्धन एव प्रसाशन के दमनकारी नीति से हमारा आंदोलन रुकने वाला नही । हम विस्थापित अपनी मांग के लिए प्रजातांत्रिक तरीके आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे