Patratu विस्थापितों का आक्रोश पकड़ा तूल, प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी देते हुए जलाया पुतला
कहा की प्रबन्धन एव प्रसाशन के दमनकारी नीति से हमारा आंदोलन रुकने वाला नही

पतरातू में पीवीयूएनएल के खिलाफ विस्थापितों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है । बीती रात हुए घटने के बाद उनमें और भी उबाल देखने को मिल रहा है। जिसके तहतकरीब 25 गांव के विस्थापित – प्रभावित लोग आज एक जुट होकर पीवीयूएनएल प्रबन्धन का पुतला दहन किया।
यह पुतला दहन कार्यक्रम दर्जनों स्थल पर किया गया । विरोध कर रहे लोगों ने कहा की हम विस्थापित अपनी मांग के लिए शांति पूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे । मगर प्रबन्धन के इशारे पर प्रसाशन ने हम विस्थापितों के साथ अन्याय पूर्ण ढंग से लाठी चार्ज किया ।

जिसके विरोध में यह पुतला दहन कार्यक्रम किया गया और प्रबंधन के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध जताते हुए नारेबाजी किया साथ ही उन्होंने कहा की प्रबन्धन एव प्रसाशन के दमनकारी नीति से हमारा आंदोलन रुकने वाला नही । हम विस्थापित अपनी मांग के लिए प्रजातांत्रिक तरीके आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे
