Ramgarh टीपीसी नक्सली संगठन के दो कुख्यात उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़े
ठेकेदारी से 5% लेवी नही देने पर गर्दन काटने की देते थे धमकी
रामगढ़: झारखंड के रामगढ जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। ठेकेदारी से 5% लेवी दो, नही तो गर्दन काट दी जाएगी। इस प्रकार की धमकी देकर लेवी वसूलने दो टीपीसी नक्सली के कुख्यात उग्रवादी को पुलिस ने गिरिफ्तार किया है ।
इनका दहशत हजारीबाग,रांची और रामगढ जिले के ठीकेदारों में थी। इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल के साथ साथ नए संगठन जंगल महल बनाने का भी कागजात बरामद किया है। रामगढ एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस संघठन के लोग जिले में कई ठीकेदारों से लेवी की मांग कर चुके है। इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है।