Patratu अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विस्थापित ग्रामीणों पर बरसी पुलिस की लाठी, मची भगदड़
25 गांव के ग्रामीण बैठे थे अनिश्चितकालीन धरने पर
पतरातू: झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में पीवीयूएनएल के खिलाफ नौकरी, पुर्नवास और मुआवजा के लिए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे 25 गांव के ग्रामीणों को पुलिस ने हटाने के लिए बहुत कोशिश लेकिन जब यह लोग नहीं होते तो पुलिस सख्ती बरतते हुए रात में बलपूर्वक धरने से हटाया, हटाने के क्रम में पुलिस ने आंदोलनकारियों के ऊपर लाठी बरसाया इस लाठीचार्ज में धरने में आए ग्रामीणों के बीच भगदड़ मच गई और देखते ही देखते पूरा मैदान साफ हो गया और धरना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
आप देखें पूरे न्यूज़ को नीचे