Patratu पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चला कर वसूला गया जुर्माना
पतरातू के न्यू मार्केट स्तिथ कटिया चौक में जिला यातायात द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चला कर वसूला गया जुर्माना।

रामगढ़ जिला पुलिस कप्तान प्रभात कुमार के आदेशानुसार रामगढ़ जिला यातायात विभाग एवं पतरातू थाना द्वारा पीटीपीएस न्यू मार्केट कटिया चौक में आज औचक वाहन जांच किया गया। वाहन चेकिंक के दौरान तीन दर्जन दोपहिया वाहन पकड़े गए ।
इस वाहन जांच अभियान में हेलमेट , वाहन के कागजात और ड्राइवरी लाइसेंस की जांच की गई और नही पाए जाए पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तय जुर्माना की राशि वसूली गई।
